Migration Certificate क्या होता है ? कैसे बनवाये? Migration Certificate in Hindi

Migration Certificate Kya Hota Hai ? (Migration Certificate kya hai) Migration Certificate कैसे बनवाये ?(Migration Certificate Kaise Banvaye) Migration Certificate in Hindi : माइग्रेशन सर्टिफिकेट के बारे में पूरी जानकारी आज हम आपको प्रोवाइड करेंगे।

इस Migration Certificate की ज़रूरत अक्सर विद्यार्थियों को पड़ती रहती है। इसके अलावा Cast Certificate (जाति प्रमाण पत्र), Domicile Certificate (निवास प्रमाण पत्र), Character Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र) ,EWS Certificate, Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) जैसे दस्तावेजों की भी ज़रूरत पड़ती है।

इसे भी पढ़ें Income Certificate क्या है? ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये?
Migration Certificate क्या है, Migration Certificate कैसे बनवाये, Migration Certificate in Hindi,
माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या है? माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनवाये? Migration Certificate kya hota hai ? Migration Certificate Kaise Banvaye?

Migration Certificate Kya Hota hai? What is Migration Certificate in Hindi ?

Migration Certificate एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिसे विद्यार्थियों को एक Board से दूसरे Board में जाने के लिए या फिर एक university से दूसरी में जाने के लिए उस नए बोर्ड या यूनिवर्सिटी में ले जाना आवश्यक होता है। इसके बिना उनको वहां Admission नही मिलेगा।

ये भी पढ़ें -  भारत में विशेष विवाह क्या हैं?

आइये विस्तार से समझाते हैं कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या है। जैसे आप किसी बोर्ड के स्टूडेंट्स हैं।

मान लिया आप CBSE बोर्ड के विद्यार्थी हैं और आप 10th के बाद State Board जैसे कि UP बोर्ड में जाना चाहते हैं।

तो आपको Migration Certificate बनवाना पड़ेगा। तब ही आप दूसरे बोर्ड में जा सकते हैं।

ठीक ऐसे ही मान लीजिए आप किसी University में हैं। और 3 साल का कोई कोर्स कर रहे हैं। और 2 साल बाद आपको किसी कारणवश दूसरी यूनिवर्सिटी में जाना है।

तो आप दूसरी यूनिवर्सिटी से तीसरे साल की पढ़ाई तब ही कर पाएंगे जब आप पहली यूनिवर्सिटी से माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate in Hindi) लेकर आएं और फिर एडमिशन लें।

Migration Certificate Online apply करने का तरीका वीडियो के माध्यम से

Migration Certificate Kaise Banvaye? How to Apply For Migration Certificate in Hindi

Migration Certificate बनवाना बहुत ही कठिन काम नही है। यदि आप हाइस्कूल में हैं। और आपको बोर्ड चेंज करना है। मान लीजिये आपको CBSE बोर्ड से UP बोर्ड में जाना है। तो माइग्रेशन सर्टिफिकेट कुछ ऐसे बनेगा।

ये भी पढ़ें -  भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करना अब हुआ आसान

माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनवाये?

  • आप अपने बोर्ड के रीजनल ऑफिस जाएं।
  • वहां से फॉर्म ले माइग्रेशन का।
  • उसे भरें।
  • साथ मे मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट की कॉपी लगाएं
  • जमा कर दें।
  • 200 से 400₹ तक भी लगेंगे।
  • 10-12 दिन में आपको माइग्रेशन सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

ठीक यही process university से migration certificate बनवाने में की जाती है। बस फर्क इतना है कि आपको Regional Board ऑफिस के बजाय university में ही जाकर फॉर्म मिल जाता है। और University की website में भी उपलब्ध होता है। न मिलने की दशा में offline migration फॉर्म लेकर fill करना होता है।

सम्बन्धित FAQ:

माइग्रेशन सर्टिफिकेट का फॉर्म कहाँ मिलता है?

यदि आप बोर्ड के स्टूडेंट हैं तो पास के रीजनल ऑफिस में मिल जाएगा। यदि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं तो आपको यूनिवर्सिटी में और ऑनलाइन दोनों माध्यम से मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें -  FCS फुल फॉर्म | Ration Card Digitization | Download Ration Card List Online
क्या माइग्रेशन सर्टिफिकेट का ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है?

हां बिल्कुल, सम्बन्धित विश्विद्यालय की वेबसाइट में जाकर आप उसका माइग्रेशन सर्टिफिकेट का फॉर्म भर सकते हैं।

माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने की फीस (शुल्क) कितनी है?

लगभग 200 से 500 रुपये तक (अलग-अलग विश्विद्यालय या बोर्ड के अनुसार)

Final Word For Migration Certificate Kya Hota hai? कैसे बनवाये ? Migration Certificate in Hindi

तो दोस्तों आप समझ गए होंगे कि-

Migration Certificate Kya Hota Hai? (Migration Certificate kya hai) और माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्यों जरूरी है? ज़रूरी Document Migration Certificate कैसे बनवाये ? (Migration Certificate Kaise Banvaye) ये भी आपको समझ मे आ गया होगा। अगर आपको Migration Certificate in Hindi समझ मे आ गया है तो इसे share करें। और अगर कोई समस्या हो तो कमेंट करके ज़रूर पूछें

Leave a Comment