10 Lines on Diwali in Hindi & English- दीपावली पर निबंध 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में

10 Lines On Diwali in Hindi & English: आज हम दीपावली पर निबंध 10 लाइन हिंदी में और इंग्लिश में पढ़ेंगेदीपावली हमारे देश का एक प्रसिद्ध त्यौहार है।

सबसे पहले हम दीपावली पर निबंध 10 लाइन हिंदी में ( 10 lines on Diwali in Hindi) पढ़ेंगे फिर उसके बाद 10 Lines on Diwali in English भी पढ़ेंगे।

10 Lines on Diwali in Hindi and English | दीपावली पर निबंध 10 लाइन हिंदी में और इंग्लिश में

10 Lines on Diwali in Hindi | दीपावली पर निबंध 10 लाइन हिंदी में

1- दीवाली हमारे देश भारत और हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है।

2- दीवाली कार्तिक मास में मनाई जाती है।

3- दीवाली अमावस्या के दिन होती है जब एकदम अंधेरा होता है तब जलते हुए दीपों से रोशनी होती है।

ये भी पढ़ें -  महात्मा गांधी पर 10 लाइन | 10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi

4- दीवाली के दिन ही भगवान राम ने राक्षस रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे।

5- दीवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

6- राम जी के स्वागत में दिए जलाए गए थे। और आतिश बाजी की गई थी।

7- दीपावली आने से पहले ही लोग अपने घरों की साफ सफाई करते हैं।

8- दीवाली के पहले धनतेरस व छोटी दीवाली जैसे पर्व और बाद में गोबर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्व भी मनाए जाते हैं।

9- दीपावली के दिन ही रात में गणेश लक्ष्मी जी की पूजा भी होती है।

10- इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और लाई, गट्टा, पट्टी, आदि मिठाई खाते हैं और पटाखे छुड़ाते हैं।

ये भी पढ़ें -  शिक्षक दिवस पर 10 लाइन हिंदी में | 10 Lines on Teachers Day in Hindi

10 Lines on Diwali in English

1- Diwali is on of the main festival in India and Its Celebrated by Hindus.

2- Diwali is Celebrated on Kartik Maas.

3- Diwali is Celebrated on New Moon day.

4- On This day Of Diwali, God Rama had returned home after killing the Demon Ravana.

5- Diwali is a symbol of victory of Goodness over Badness.

6- For Welcoming Rama, People lighted candle and Diyas and Burn Firecrackers too.

7- When Diwali is coming, People Start to clean their house.

8- Before Diwali, Dhanteras and Chhoti diwali Like Fest is Celebrated and after it Gobardhan Puja and Bhai Dooj is celebrated.

ये भी पढ़ें -  गाय पर निबंध [ 5 वाक्य, 10 लाइन, 100 शब्द, 200 शब्द]

9- On the Day of Diwali, People Worship God Ganesha and Goddess Laxmi.

10- People Wear New Cloths, Eat Gatta, Patti and othet Sweets and Burn Firecrackers.

10 Lines on Diwali in hindi, दीपावली पर निबंध 10 लाइन हिंदी में, 10 Lines on Diwali in English

तो उम्मीद है दोस्तों आपको दीवाली पर निबंध 10 लाइन हिंदी में (10 Lines on Diwali in Hindi) पसन्द आया होगा। और 10 Lines on Diwali in English भी आपने पढ़ा होगा। अच्छा लगा हो तो शेयर करिये।

Leave a Comment