WhatsApp Web Kya hai? Kaise Use Karein?

आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Whatsapp web kya hai? Whatsapp Web Kaise Use karein? बहुत से लोग आज भी नही जानते हैं कि Whatsapp web क्या है। इसी वजह से हम यह आर्टिकल लेकर आये हैं।

प्रश्न है कि Whatsapp Web Kya hai? So The Answer is that उत्तर यह है कि Whatsapp Web Whatsapp मैसेंजर का डेस्कटॉप version है। इसके द्वारा आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर WhatsApp चला सकते हैं।

WhatsApp Web Kya hai? WhatsApp Web Kaise use Karein?

आज हम विस्तार से बताएंगे कि यह व्हाट्सएप्प वेब क्या है और व्हाट्सएप्प वेब कैसे यूज़ किया जाता है। और आपको लास्ट में एक टिप भी देंगे। आप पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।

WhatsApp Web Kya hai? , Whatsapp Web Kaise Use karein? व्हाट्सएप्प वेब क्या है, व्हाट्सएप्प वेब कैसे यूज़ करें?
WhatsApp Web Kya hai? Whatsapp Web Kaise Use karein?

WhatsApp Web Kya hai?

व्हाट्सएप्प वेब व्हाट्सएप्प व्हाट्सएप्प मैसेंजर ही है जो कि डेस्कटॉप में चलता है। इसका मतलब यह है कि हम Whatsapp app को अपने कंप्यूटर, लैपटॉप में भी चला सकते हैं। पर उस वक़्त मोबाइल में भी Whatsapp चलता रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें -  How to Make Green tea in Hindi [Complete Guide]

यह ठीक वैसे ही डेस्कटॉप में चलेगा जैसे मोबाइल में चलता है। यह Whatsapp का वेब version है।

WhatsApp Web Kaise Use Karein? Step by Step Guide

WhatsApp web यूज़ करने के लिए आपके पास कुछ चीज़ें होनी चाहिए। जो कि इस प्रकार हैं-

  • एक कंप्यूटर या लैपटॉप
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी
  • मोबाइल में भी चलता हुआ व्हाट्सएप्प
  • एक लेटेस्ट अपडेटेड ब्राउज़र जैसे कि क्रोम, ओपेरामिनी आदि।

WhatsApp Web Kaise Start करें?

आप whatsapp वेब चलाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करिये।

• अपने ब्राउज़र से web.whatsapp.com सर्च करिये।

• अपने मोबाइल के whatsapp menu पर जाइये।

• मोबाइल में Data on होना चाहिए।

ये भी पढ़ें -  खाली समय में क्या करें? घर पर टाइम पास कैसे करें? 7 तरीके

• मोबाइल के Whatsapp के अंदर मेनू में Whatsapp Web में जाइये।

WhatsApp Web Kya hai? , Whatsapp Web Kaise Use karein? व्हाट्सएप्प वेब क्या है, व्हाट्सएप्प वेब कैसे यूज़ करें?
Whatsapp Web Kya hai?

• आपको मोबाइल स्क्रीन पर एक QR कोड स्कैनर मिलेगा। उसे स्टार्ट करिये।

• web.whatsapp.com पे दिख रहे QR कोड को स्कैन करिये।

WhatsApp Web Kya hai? , Whatsapp Web Kaise Use karein? व्हाट्सएप्प वेब क्या है, व्हाट्सएप्प वेब कैसे यूज़ करें?
Whatsapp Web Kaise Use karein?

• अब आपके लैपटॉप/कंप्यूटर पर Whatsapp चलने लगे जाएगा।

ये भी पढ़ें: Apni GF ka WhatsApp Msg Kaise Padhe? Dusre ka Whatsapp message kaise Padhe?

WhatsApp Web के फायदे क्या-क्या हैं?

व्हाट्सएप्प वेब के कुछ फायदे इस प्रकार हैं-

• एक बड़ी स्क्रीन पर Whatsapp चलाने को मिल जाता है।

• मोबाइल चार्जिंग में लगाकर डेस्कटॉप से Whatsapp use कर सकते हैं।

• टाइप करने में अधिक आनन्द आता है।

• किसी का स्टेटस, इमेज, वीडियो आदि अच्छे से देख सकते हैं।

• आंखों को कम तकलीफ होती है।

Whatsapp Web से होने वाले नुकसान

• आपका मोबाइल 2 मिनट के लिए कोई पाकर आपका Whatsapp hack कर सकता है।

ये भी पढ़ें -  Rawat Kaun sa Caste hai? रावत कौन सी जाति होती है?

• आपकी GF का व्हाट्सएप्प हैक हो सकता है। कोई उसके मोबाइल को लेकर व्हाट्सएप्प वेब के माध्यम से चलाकर आपकी प्राइवेट चैट पढ़ सकता है।

• किसी के ऑफिस आदि में किसी महिला का व्हाट्सएप्प हैक करके उसे धमकाया जा सकता है।

Conclusion For Whatsapp Web Kya hai? Whatsapp Web Kaise use karein?

दोस्तों टेक्नोलॉजी के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी हैं। अतः आप सम्भलकर यूज़ करिये। सचेत भी रहिये। उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा कि Whatsapp Web kya hai? ( व्हाट्सएप्प वेब क्या है? ) , Whatsapp Web kaise use karein? (व्हाट्सएप्प वेब कैसे प्रयोग करें? ) । अगर आपको पसन्द आया हो तो अर्टिकल को शेयर भी करें।

Leave a Comment