शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में | Teachers Day Speech in Hindi

हम आपको शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में ( Teachers Day Speech in Hindi ) प्रोवाइड कर रहे हैं। आप अध्यापक के बारे में यह भाषण अपने विद्यालय में प्रयोग कर सकते हैं।

शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में बोलने के लिए आपको बहुत कुछ नही रटना है। बस आपको Teachers Day Speech in Hindi दिल से बोलना है। और ये आप ज़रूर बोल सकते हैं।

शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में | Teachers Day Speech in Hindi

शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में, Teachers Day Speech in Hindi

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षक गण और मेरे समस्त प्यारे भाइयों बहनों। आज मैं शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers day Speech in Hindi) बोलने के लिए उपस्थित हुआ हूँ।

और मैं अपने Teachers Day Speech की शुरुआत इन दो पंक्तियों से करूँगा कि –

आप ही बताते हैं कि ये जमाना, अच्छा है या बुरा है।

आपके ज्ञान के बिना, यह जीवन अधूरा है।

क्रेजी प्रखर

यह बात पूरी तरह सच है। एक शिक्षक ही हमे बताता है क्या सही है और क्या गलत। एक शिक्षक ही हमें समाज में रहने के अनुकूल बनाता है।

ये भी पढ़ें -  14 सितम्बर हिन्दी दिवस - Hindi Divas Speech,essay,poem and Quotes in hindi

शिक्षक निःस्वार्थ भाव से शिक्षा देता है और हमें जीवन जीने की प्रेरणा देता है।

शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में | Teachers Day Speech in Hindi | 5 September Speech in Hindi

मेरे प्यारे साथियों,

क्या आपको पता है कि हम आज ही के दिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं? इसकी वजह हैं हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे देश के द्वितीय राष्ट्रपति रहे हैं। इनके जन्मदिन के अवसर में ही हम शिक्षक दिवस मनाते हैं।

हर विद्यार्थी डॉक्टर बनना चाहता है, इंजीनियरिंग करना चाहता है या फिर आईएएस, पीसीएस बनना चाहता है पर बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं जो कहते हैं कि मैं शिक्षक बनना चाहता हूँ।

ये भी पढ़ें -  गांधी जयंती पर भाषण || Gandhi Jayanti Speech in Hindi

एक शिक्षक ही आपको सब कुछ बना सकता है जो आप बनना चाहते हैं। आज हमारे देश को बेहतर और योग्य शिक्षकों की ज़रूरत है।

मैं चाहता हूँ कि हममें से बहुत से विद्यार्थी शिक्षक बनकर देश की सेवा करें और देश के भविष्य को बेहतर बनाने में योगदान दें।

एक शिक्षक की महिमा आप कबीर दास जी के इसी दोहे से समझ सकते हैं कि-

गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय ।

बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताए।।

– कबीरदास जी

मैं बहुत अधिक समय नही लेना चाहूंगा। बस अपने भाषण को अब समाप्त करना चाहूंगा। और लास्ट में बस यही कहूंगा कि “हमारे प्यारे शिक्षकों हमे आप पर गर्व है कि हम आपके शिष्य हैं। आप अपनी कृपा ऐसे ही बनाये रखें।”

ये भी पढ़ें -  Gandhi Jayanti Speech, Essay, Slogan, Quotes in Hindi

धन्यवाद! जय हिंद ! जय भारत ! जय शिक्षक !

शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में | Teachers Day Speech in hindi | About teachers in hindi

तो यह था अध्यापक दिवस यानी शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में। मुझे उम्मीद है कि आपको ये Teachers Day Speech in Hindi पसन्द आयी होगी। अगर आपको यह स्पीच पसन्द आयी है तो आप इसको शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment