अध्यापक के लिए विदाई भाषण | शिक्षक विदाई पर भाषण

हर विदाई भावुक होती है। अगर आप अध्यापक के लिए विदाई भाषण, शिक्षक विदाई पर भाषण, (Farewell Speech For Teacher in Hindi) खोज रहे हैं। तो आप बिलकुल सही पते पर आकर ठहरे हैं।

सेवानिवृत्त शिक्षक पर भाषण बोलने से शिक्षक को भी गर्व होता है। कि उनके लिए वक्तव्य बोला जा रहा है।

जब भी कहीं विदाई समारोह का आयोजन होता है। यदि विदाई शिक्षक की है। तो अध्यापक की सेवानिवृति पर भाषण बोलना विद्यार्थियों का फर्ज बनता है। पढ़ते हैं येे Retirement Speech in Hindi, विदाई समारोह पर भावुक भाषण।

अध्यापक के लिए विदाई भाषण, शिक्षक की विदाई पर छात्रों द्वारा भाषण, सेवानिवृत्त शिक्षक पर भाषण, शिक्षक की सेवा निवृत्ति का भाषण, विदाई समारोह पर भावुक भाषण, भावुक विदाई भाषण उदाहरण, छात्र विदाई समारोह का भाषण, विदाई समारोह का आयोजन, सेवानिवृति पर भाषण, सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई समारोह पर भाषण, शिक्षक विदाई पर भाषण।
अध्यापक के लिए विदाई भाषण, शिक्षक दिवस पर भाषण (Farewell Speech in Hindi)

अध्यापक के लिए विदाई भाषण | शिक्षक विदाई पर भाषण (Farewell Speech For Teachers in Hindi)

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्‍वरः

गुरु साक्षात्‌ परब्रह्म तस्मै श्रीगुरुवे नमः।

आज हम सभी राजकुमार सर की इस कॉलेज से विदाई के लिए एकत्रित हुए हैं।

आज मैं जिस आत्मविश्वास के साथ सर की सेवानिवृति पर भाषण दे रहा हूँ। वह आत्मविश्वास मेरे सर ने मुझे दिलाया है।

मुझे याद है कि मैं बहुत कम बोलने वाला और थोड़ा shy नेचर का इंसान था। पर सर ने मेरे अंदर कॉन्फिडेंस बढ़ाया। और आज मुझे शिक्षक विदाई पर भाषण बोलने का सुअवसर मिला।

ये भी पढ़ें -  [Best] Farewell Speech in Hindi & Retirement Speech in Hindi

अध्यापक के लिए विदाई भाषण कहना उतना आसान नही है जितना लगता है। एक अध्यापक एक शिक्षक का पद बहुत ऊंचा होता है।

ऐसे में शब्द भी कम पड़ जाते हैं। मैं राजकुमार सर का आभारी हूँ।

सर ने हमेशा हम सबको किताबी ज्ञान के साथ- साथ व्यवहारिक ज्ञान की गंगा प्रदान की है। हां कभी-कभी सर ने डांट भी लगाई है। पर इसके पीछे सर का उद्देश्य हमे सफल नागरिक बनाना ही तो था।

मुझे गर्व है कि मैं राजकुमार सर का शिष्य हूँ। आप मेरे चहेते शिक्षकों में से एक हैं सर।

सर ने जब भी कोई भी विषय वस्तु समझाई है। उसे सदैव बाहरी वातावरण से जोड़ते हुए बताया है। सर की शिक्षण विधि यकीनन प्रगतिशील रही है।

आज के इस युग मे जहां लोग तकनीकी के माध्यम से शिक्षा प्राप्ति की ओर बढ़ रहे हैं। वैसे में राजकुमार सर जैसे शिक्षक से शिक्षा प्राप्त करना दुर्लभ ही है।

ये भी पढ़ें -  शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में | Teachers Day Speech in Hindi

आने वाली पीढ़ी शायद इस पीड़ा को नही समझ पाएगी। बहरहाल हम सब सौभाग्यशाली हैं जो ऐसे शिक्षक का सानिध्य मिला।

इस विद्यालय से तो सर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पर मैं सर से यही कहूंगा कि आप हमारे जैसे अन्य शिष्यों को किसी निजी विद्यालय या कोचिंग संस्थान के माध्यम से शिक्षा देते रहें।

सर के ज्ञान के समुद्र से यदि कोई अपने ज्ञान की नदी बना ले तो इससे देश को अच्छे नागरिक मिलेंगे।

ये पढ़े – Best Farewell Speech in Hindi

सर ने हम लोगों को व्यवहारिक ज्ञान दिया और समाज मे रहने योग्य बनाया है। सर की यह खासियत रही है कि वह पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप में विद्यार्थियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करते रहे हैं।

आज अपने विद्यालय का नाम अच्छे विद्यालयों की सूची में टॉप 10 में आता है। इसमे कहीं न कहीं राजकुमार सर जैसे मेहनती, कर्तव्य परायण, ईमानदार शिक्षक का योगदान रहा है।

सर ने हमेशा ही हमे आगे बढ़ने सिखाया है। सर से मैंने धैर्य, सत्य बोलना, गम्भीर व्यक्तित्व जैसे गुण आत्मसात किये हैं।

ये भी पढ़ें -  Best Motivational Speech in Hindi - प्रेरणादायक भाषण हिंदी में
ये पढ़े – स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार हिंदी में

सच कहूँ तो मैं और विद्यार्थियों की तरह डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनना चाहता था। पर सर के सादा जीवन उच्च विचार और आज यहां उनको मिल रहे सम्मान ने मुझे सोचने पर विवश कर दिया है।

सर की तरह मैं भी ऐसा शिक्षक बनकर दिखाऊंगा कि लोग कहेंगे डॉक्टर, इंजीनियर नही शिक्षक बनना है।

शब्द तो और हैं परंतु अब मैं राजकुमार सर जैसे अध्यापक के लिए विदाई भाषण का अंत कर रहा हूँ। क्योंकि हमारे प्रिय शिक्षक की विदाई पर छात्रों द्वारा भाषण देना है।

धन्यवाद..!!

Best Motivational Speech in Hindi

Tags- अध्यापक के लिए विदाई भाषण, शिक्षक की विदाई पर छात्रों द्वारा भाषण, सेवानिवृत्त शिक्षक पर भाषण, शिक्षक की सेवा निवृत्ति का भाषण, विदाई समारोह पर भावुक भाषण, भावुक विदाई भाषण उदाहरण, छात्र विदाई समारोह का भाषण, विदाई समारोह का आयोजन, सेवानिवृति पर भाषण, सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई समारोह पर भाषण, शिक्षक विदाई पर भाषण।

Leave a Comment