शहीद दिवस कविता | Shahid Diwas Poems in Hindi

शहीद दिवस कविता, शहीदों पर कविता, Shahid Diwas Poem in Hindi: सभी देेेशवासियों को जय हिंद.!! आज मैं आपको अपने वतन पर मर मिटने वाले शहीदों पर कविता पढ़ाऊंगा। शहीद सैनिक पर कविता पढ़िये और इन्हें Facebook, Whatsapp, Instagram में share करिये।

ये शहीदों के त्याग और बलिदान पर कविता हैं। इन्हें महसूस करिएगा कि कैसे एक जवान देश के लिए मर मिटता है।

शहीद दिवस कविता, शहीदों पर कविता,शहीद सैनिक पर कविता, शहीद सैनिक कविता, शहीदों को नमन कविता, शहीदों के नाम कविता, त्याग और बलिदान पर कविता, कारगिल शहीदों पर कविता, सादर नमन की कविता, वीरों पर कविता।
शहीद दिवस कविता | शहीदों पर कविता | Shahid Diwas Poems in Hindi

शहीद दिवस कविता, शहीदों पर कविता (Shahid Diwas Poems in Hindi)

शहीद दिवस कविता या यूं कहें शहीदों पर कविता (Poems on Shahid Diwas) मैं ख़ुद लिख रहा हूँ। पसन्द आये तो शेयर करिये। कमेंट करके बताइये।

शहीद सैनिक पर कविता, शहीद सैनिक कविता

शहीद दिवस कविता, शहीदों पर कविता,शहीद सैनिक पर कविता, शहीद सैनिक कविता, शहीदों को नमन कविता, शहीदों के नाम कविता, त्याग और बलिदान पर कविता, कारगिल शहीदों पर कविता, सादर नमन की कविता, वीरों पर कविता।
शहीद सैनिक पर कविता | शहीद सैनिक कविता

हम मना रहे हैं खुशियां यहां,

वो वहाँ देश की रक्षा कर रहा।

हम जी रहे हैं खुशी से यहाँ प्रखर,

ये भी पढ़ें -  अटल जी की प्रसिद्ध कविताएं | Atal Bihari Vajpayee Poems in Hindi

वो वहाँ खुशी से मर रहा।।

शहीदों को नमन कविता

शहीदों पर नमन कविता – Poem on Shaheed Diwas

इस देश मे गर तुम न होगे,

चैन से न रह सकेंगे हम।

चारों ओर होगी दहशतगर्दी,

कहीं भी न होगा अमन।

ऐ शहीद तूने जान पे खेलकर,

देश की रक्षा की।

प्रखर कर रहा,

तुझे शत शत नमन।

ऐ शहीद तुझे नमन।।

शहीदों के नाम कविता

सच है हर कोई देशप्रेमी होता है,

पर क्या हर कोई,

देश के लिए कुर्बान होता है?

मत दिखाओ ख़ुद को इतना ऊंचा,

शहीद की वजह से ही ये देश बचा है।

तुम करो अपना काम,

मैं अपना काम कर रहा हूँ।

प्रखर यह कविता,

शहीदों के नाम कर रहा हूँ।

त्याग और बलिदान पर कविता

शहीद दिवस कविता, शहीदों पर कविता,शहीद सैनिक पर कविता, शहीद सैनिक कविता, शहीदों को नमन कविता, शहीदों के नाम कविता, त्याग और बलिदान पर कविता, कारगिल शहीदों पर कविता, सादर नमन की कविता, वीरों पर कविता।
त्याग और बलिदान पर कविता, कारगिल शहीदों पर कविता

तुझ जैसा त्याग और बलिदान,

ये भी पढ़ें -  [28 Best] Ultimate Republic Day 26 January Shayari, Quotes, Poems With Images in Hindi 2020 - For Whatsapp Status, Instagram Post, Story, Facebook Status

भला कौन करेगा?

जैसा है साहस तेरे अंदर,

ख़ुद में भला कौन भरेगा?

तू तो हंसते-हंसते हो जाता है,

देश पर कुर्बान।

अरे प्रखर ऐसे भला कौन भरेगा?

शहीद दिवस कविता | शहीदों पर कविता | Shahid Diwas Poems in Hindi

तो दोस्तों यह थी मेरे द्वारा रचित शहीदों पर कविता। आप इन कविताओं को फेसबुक, Whatsapp, इंस्टाग्राम कहीं भी प्रयोग कर सकते हो।

Note- कृपया मेरी इन शहीदों पर कविताओं को ख़ुद की वेबसाइट में मत प्रकाशित करिये। वो भी मेरी अनुमति के बिना। हां आप इन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट में शेयर करने हेतु स्वतंत्र हैं।

Tags: शहीद दिवस कविता, शहीदों पर कविता,शहीद सैनिक पर कविता, शहीद सैनिक कविता, शहीदों को नमन कविता, शहीदों के नाम कविता, त्याग और बलिदान पर कविता, कारगिल शहीदों पर कविता, सादर नमन की कविता, वीरों पर कविता।

Leave a Comment