Rani laxmi baai best biography in hindi|रानी लक्ष्मीबाई का जीवन परिचय

रानी लक्ष्मीबाई का जीवन परिचय
जन्म19 नवम्बर 1828
बचपन का नाममणिकर्णिका
पिता जी का नाममोरोपंत तांबे
माता का नामभागीरथी सापरे
पति का नामगंगाधर राव
पुत्र का नामदामोदर राव(दत्तक पुत्र)
मृत्यु18 जून 1858

भारत की वीरांगनाओं में से एक रानी लक्ष्मी बाई ( Rani lakshmi bai) का जन्म 19 नवम्बर 1858 को वराणसी, भारत मे हुआ था। इनके बचपन का नाम मणिकर्णिका (Manikarnika) था। तथा प्यार से इन्हें मनु भी बोलते थे।
इनके पिताजी का नाम मोरोपंत तांबे तथा माता का नाम भागीरथी सापरे था ।

रानी लक्ष्मीबाई
रानी लक्ष्मीबाई जीवन परिचय

इनकी पिता जी मोरोपंत तांबे बाजीराव द्वितीय के यहां रहते थे। चार वर्ष की उम्र में ये अपने पिता जी और माता जी के साथ बिठूर चली गयी । जहाँ पर इन्होंने शास्त्रों के साथ शस्त्र की जानकारी प्राप्त थी। यहां पर इन्होंने घुड़सवारी, तलवारबाजी आदि सीखा। ये बचपन से ही बड़ी प्रतिभावान थी।

झांसी नरेश महाराज गंगाधर राव को अपने उत्तराधिकारी की तलाश थी। क्योंकि अग्रेजो के द्वारा सख्त चेतावनी थी कि उत्तराधिकारी न होने की स्थिति में उनका राज्य हड़प लिया जाए। उस समय डलहौजी की राज्य हड़प नीति बहुत प्रभावी थी। कुछ दिनों बाद झांसी नरेश के पुरोहित की नजर मणिकर्णिका पर पड़ती हैं। उसके बाद रानी लक्ष्मी बाई का विवाह झाँसी नरेश गंगाधर राव से 1842 में हुआ।

ये भी पढ़ें -  What is SEO in Hindi - SEO क्या है आसान भाषा में जानें

कुछ समय बाद झांसी को अपना उत्तराधिकारी प्राप्त होता हैं परंतु ऐसा प्रतीत होता हैं जैसे कि झाँसी(jhansi) की खुशियों की किसी को नजर लग गयी हो। 4 माह बाद ही रानी लक्ष्मी बाई के पुत्र का निधन हो जाता हैं। और वो अपना उत्तराधिकारी बनाने के लिए दत्तक पुत्र दामोदर राव(Damodar rao) को गोद लेती हैं परंतु झांसी नरेश अपने खोए हुए पुत्र के दर्द को नही भूल पाए और उनकी 1833 में मृत्यु हो गयी।

दामोदर राव के दत्तक पुत्र होने के कारण झांसी के वह उत्तराधिकारी नही बन सकते थे इस प्रकार से रानी लक्ष्मी बाई को डलहौजी(Dalahauji) की राज्य हड़प नीति के अंतर्गत झांसी राज्य को छोड़ने का आदेश दिया गया। इस बात को सुनकर रानी लक्ष्मी बाई को गुस्सा आया और वो अपने सिंहासन से उठकर बोलती हैं ” मैं अपनी झांसी कभी नही दूंगी”


झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई और ब्रिटिश सेना के बीच युद्ध

ब्रिटिश सेना झांसी के पास कोई उत्तराधिकारी न होने के कारण उसे कब्जे में लेने के लिए झाँसी की तरफ बढ़ी । झाँसी में रानी लक्ष्मी बाई और ब्रिटिश सेना के बीच दो हफ्ते युद्ध चलता हैं और उसके बाद 3 अप्रैल 1858 को ब्रिटिश सेना ने झाँसी पर अधिकार कर लिया । रानी लक्ष्मी बाई अपने भरोसेमन्द साथियों के साथ काल्पी के लिए रवाना हो गयी। और तात्या टोपे से मिली।

ये भी पढ़ें -  Order Reserved Ka Kya matlab hota hai? Order Reserved Meaning in Hindi


रानी लक्ष्मीबाई और जियाजी राव सिंधिया के बीच युद्ध

काल्पी पहुचकर रानी लक्ष्मीबाई ग्वालियर पर अपना अधिपत्य जमाना चाहती थी। उन्होंने रणनीति बना कर तात्या टोपे और अपनी सेना के साथ तथा ग्वालियर के विद्रोही सैनिकों की मदद से ग्वालियर पर अधिकार कर लिया। ग्वालियर पर अधिकार करने का मुख्य उद्देय आगरा और मुंबई को जोड़ने वाली ग्रांड ट्रंक रोड पर नियंत्रण करना था

रानी लक्ष्मी बाई
रानी लक्ष्मीबाई

उसके पश्चात ग्वालियर (Gwalior)के पास कोटा की सराय में रानी लक्ष्मी बाई और ब्रिटिश सेना के बीच युद्ध हो रहा था रानी लक्ष्मी बाई युद्ध करते करते एक नाले के पास पहुच गयी। उनका भरोसेमन्द घोड़ा जो कि नया था वो नाला ना पार करने के लिए अड़ गया । जिस से ब्रिटिश सेना ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया। और 18 जून 1858 को उनकी मृत्यु हुई।

ये भी पढ़ें -  APJ Abdul Kalam's 11 Best Motivational Quotes And Thoughts in Hindi

लड़ाई ने बाद में ब्रिटिश सेना के जनरल ने लड़ाई के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि । विरोधियों में हमारे लिए सबसे खतरनाक रानी लक्ष्मी बाई ही थी

|Rani laxmi baai|Rani laxmi baai kavita|rani laxmi baai ki kahani|Rani laxmi baai ke ghode kaa naam|rani laxmi baai ke putr kaa nam|rani laxmi baai ke pati kaa nam|rani laxmi bai swatantra sangram| rani laxmi baai par nibandh|rani laxmi baai ke upar nibandh|

लड़ाई ने बाद में ब्रिटिश सेना के जनरल ने लड़ाई के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि । विरोधियों में हमारे लिए सबसे खतरनाक रानी लक्ष्मी बाई ही थी

|Rani laxmi baai|Rani laxmi baai kavita|rani laxmi baai ki kahani|Rani laxmi baai ke ghode kaa naam|rani laxmi baai ke putr kaa nam|rani laxmi baai ke pati kaa nam|rani laxmi bai swatantra sangram| rani laxmi baai par nibandh|rani laxmi baai ke upar nibandh|

इसे भी पढ़े

महिला सशक्तिकरण पर लेख

Leave a Comment