[Free Notes] Operation Black Board योजना क्या है?

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना (Operation Black Board in hindi ) क्या है ? ऑपेरशन ब्लैक बोर्ड योजना के अंतर्गत कौन – कौन सी सामग्री आती है , ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना की विशेषताएं क्या हैं। इन सब पर HMJ बात करेगा।

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना (Operation Black Board in hindi ) इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इससे बीएड , डीएलएड, ctet और uptet में अक्सर प्रश्न आते रहते हैं।

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना (Operation Black board)

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड pdf,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड 1986,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड 1988,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड इन एजुकेशन,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड सम्बन्धित है,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की विशेषताएं,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड स्कीम १९८७, operation black board kya hain ,operation black board yojna 1986, operation black board yojna pdf, operation black board yojna ki visheshtaye.
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड pdf,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड 1986,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड 1988,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड इन एजुकेशन,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड सम्बन्धित है,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की विशेषताएं,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड स्कीम १९८७, operation black board kya hain ,operation black board yojna 1986, operation black board yojna pdf, operation black board yojna ki visheshtaye.

प्रश्न उठता है कि ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना कब लागू हुई ? तो बता दें कि इस योजना को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत 1987 में शुरू किया गया था। Operation Black board का उद्देश्य था कि प्राथमिक शिक्षा में ह्रास और अवरोध को रोका जाए और शिक्षा में गुणात्मक सुधार किया जाए।

आपको ऑपरेशन का अर्थ तो पता ही होगा। ऑपरेशन का मतलब ही है युद्ध स्तर पर चलने वाला अभियान। जिससे किसी कार्य को पूरा किया जा सके।

ये भी पढ़ें -  अधिगम का अर्थ एवं परिभाषा

विद्यालय के नीरस वातावरण और बिना रूचि वाले पाठ्यक्रम, पाठ्य सामग्री,खेल, भवन अदि में सुधार लाने की दृष्टि से सरकार एवं शिक्षक विभाग अनेक प्रयास कर रहा है। और उन्ही प्रयासों में एक का नाम है ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड pdf,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड 1986,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड 1988,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड इन एजुकेशन,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड सम्बन्धित है,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की विशेषताएं,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड स्कीम १९८७, operation black board kya hain ,operation black board yojna 1986, Operation Black Board in hindi yojna pdf, operation black board yojna ki visheshtaye.

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना में कई सुविधाएँ दी गयीं। आइये जानते हैं।

ऑपेरशन ब्लैक बोर्ड के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएं

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना के अंतर्गत सुविधाएं जो सुविधाएँ दी गयीं। इस प्रकार हैं।

  • प्रत्येक विद्यालय में कम से कम दो कमरे बरामदा सहित वाले भवन उपलब्ध कराए जाएं।
  • शिक्षक उपकरण
  • कक्षा शिक्षक सामग्री
  • खेल सामग्रिया एवम खिलौने
  • प्राथमिक विज्ञान किट
  • लघु औजार किट
  • टू इन वन ऑडियो उपकरण
  • पुस्तकालय के लिए पुस्तकें
  • विद्यालय की घंटी , चाक तथा कूड़ा दान
  • वाद्ययंत्र ,ढोलक, तबला ,मजीरा तथा हरमोनियम।
  • श्यामपट्ट तथा फर्नीचर
  • शिक्षके के पास आकस्मिक व्यय लिए धन
  • प्रसाधन लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग
  • पेयजल व्यवस्था
ये भी पढ़ें -  बीटीसी डीएलएड क्या है? कैसे अप्लाई करें? सम्पूर्ण जानकारी

ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड योजना वीडियो

https://youtu.be/3O7Im2LJSyM

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना में किये गए संशोधन

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना में 1992 में इसका मूल्यांकन करने के पश्चात कुछ संशोधन गए जो कि निम्न हैं।

१- वर्तमान ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना को शेष सभी विद्यालयों विशेषकर अनुसूचित जाति जनजाति के क्षेत्रों के विद्यालय में जारी रखा जाए। क्योंकि इससे पूर्णतया लाभ अभी नहीं मिल पाया था।

२- नामांकित बच्चों के आधार पर जहां आवश्यक हो उन प्राथमिक विद्यालय में 3 अध्यापकों एवं तीन कमरों की व्यवस्था की जाए। ये अभी भी प्रचलन में है।

३- उच्च प्राथमिक विद्यालय तक ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना का विस्तार किया जाए।

ये भी पढ़ें -  अनुवांशिकता और वातावरण का प्रभाव

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की विशेषताएं (Properties of Operation Black Board in Hindi)

  1. बाल केंद्रित शिक्षा के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को प्रोत्साहित किया गया।
  2. विद्यालय एवं कक्षा कक्ष को आकर्षक बनाया गया।
  3. शिक्षकों की नियुक्ति का पूर्ण प्रयास किया गया।
  4. पाठ्यसामग्री पुस्तकें अदि उपलब्ध करवाई गयीं।
  5. मद, मानक और विशेषताएं निर्धारित की गयीं।
  6. अध्ययन-अध्यापन के नियमों का उल्लेख किया गया।
  7. विद्यालय के प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए भवन, अध्यापकों एवं शिक्षण सामग्री के संबंध में स्पष्ट सुविधाओं का उल्लेख किया गया है।

समस्त बाल विकास यहाँ से पढ़ें – Child Development Notes

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड pdf,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड 1986,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड 1988,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड इन एजुकेशन,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड सम्बन्धित है,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की विशेषताएं,ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड स्कीम १९८७,operation black board yojna pdf, operation black board yojna ki visheshtaye .

Leave a Comment