Micro Niche Blog क्या है? इससे पैसे कैसे कमाये ? [Step by Step Guide]

मैं आपको बताऊंगा कि Micro Niche Blog क्या होता है? ( What is Micro Niche Blog in Hindi) और Micro Niche Blog कैसे बनाये? तथा Micro niche blog से पैसे कैसे कमाये?

दोस्तों आपने ब्लॉग या वेबसाइट तो सुना होगा। पर ये micro niche blog क्या है Micro Niche Blog in Hindi और micro niche site क्या होती है। ये सब आपको शायद न पता हो।

आपको Niche के बारे में तो पता ही होगा। Niche का अर्थ किसी ब्रॉड कैटेगरी से होता है। जैसे कोई Health टॉपिक पर अपनी वेबसाइट में लिख रहा है। तो उसकी Niche health है।

इसी प्रकार कोई खेल पर लिख रहा है तो उसकी niche स्पोर्ट है।

तो प्रश्न है micro Niche क्या है?

अलग-अलग विस्तृत टॉपिक को niche कहते हैं। पर जब इन्हें sub category में बांट दिया जाता है तो वह Micro niche कहलाता है।

जैसे अगर ऑनलाइन पैसे कमाना एक Niche है। तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाना Micro Niche कहलायेगा।

ये भी पढ़ें -  हिंदी मेरी जान के लिए गेस्ट पोस्ट लिखें और बैकलिंक पाएं || Get Free Do Follow Backlinks From Hindi Meri Jaan Website
Micro Niche Blog क्या है, Micro niche site क्या है, Micro Niche Blog कैसे बनाये, Micro Niche Blog से पैसे कैसे कमाये
Micro Niche Blog Complete Guide in Hindi

Micro Niche Blog क्या है?What is Micro Niche Blog in Hindi

किसी Narrow Topic पर content लिखना जिसका सर्च वॉल्यूम कुछ हजार तक हो। ऐसे टॉपिक पर बनाये गए ब्लॉग को Micro Niche blog या Micro Niche Site कहा जाता है।

Micro Niche Blog में किसी एक छोटे से विषय से जुड़े 15 से 20 तक की संख्या में आर्टिकल होते हैं। जिससे इस तरह के ब्लॉग को बनाने में समय कम लगता है।

Micro Niche Blog या Micro Niche Site कम समय मे बनकर तैयार हो जाते हैं। जिससे आजकल ये ब्लॉगर की पसन्द बने हुए हैं।

Micro Niche Blog से $100 से लेकर $ 200 तक महीने का कमाये जा सकते हैं। पर यह आपके द्वारा चुने गए टॉपिक पर निर्भर करता है।

Micro Niche blog या Site कैसे बनाये? (How to Create Micro Niche Blog)

मैं आपको बताता हूँ। ऐसे ब्लॉग को बनाने के लिए कुछ अलग नही करना है। इसके लिए भी सेटअप नार्मल रखना है।

ये भी पढ़ें -  Blog kya hai? Blogging kya hai? Blogger kya hai?

आप माइक्रो Niche ब्लॉग को वर्डप्रेस पर ही बनाइये। और कोई ढंग की होस्टिंग चुनिए।

Micro Niche ब्लॉग को बनाने के लिए आप ऐसा domain खरीदिए जिसमे आपका कीवर्ड आता हो। जैसे मैं ब्लॉग से अर्निंग पर बनाना चाहता हूं तो डोमेन कुछ ऐसा रखूंगा “earnfromblog.com” या “blogearning.com” ऐसा करके कुछ भी।

Micro Niche Blog बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए:

  • डोमेन का नाम
  • एक अच्छी होस्टिंग। [ Blue Host की Shared Hosting आप ले सकते हैं। ]
  • Yoast SEO Plugin
  • Astra या Generate Press Theme
  • वेबसाइट का सोशल मीडिया में अकाउंट
  • Search Engine Submission
  • एक ईमेल मार्केटिंग टूल [ मेल लिस्ट बिल्डिंग के लिए]
  • Jetpack Plugin
  • Social Share Button
  • 15-20 SEO Friendly Articles

Micro Niche Site से पैसे कैसे कमाये?(Earn Money From micro niche blog)

Micro Niche साइट से पैसे कमाने के लिए आप निम्न source use करेंगे-

  • Adsense ( high cpc keyword वाला ही micro niche चुनिए)
  • Affiliate Products
  • उस टॉपिक से जुड़ी कोई Ebook
ये भी पढ़ें -  SEO Friendly Article Kaise Likhe? [Complete Guide]

एडसेंस के जरिये ही आप महीने का $100 से अधिक कमा लोगे यदि आपने High CPC Keyword टारगेट कर रखा है तो।

Micro Niche Site / Blog के लाभ

इस तरह के ब्लॉग बनाने के बहुत फायदे हैं।

  • आपकी passive income का सोर्स बन जाता है।
  • एक बार मेहनत और 2-3 साल तक के लिए आराम ( एक ट्रेंडिंग टॉपिक की उम्र 2-3 साल ही होती है। )
  • उस पैसे से अन्य ब्लॉग बनाकर पैसे और कमाये जा सकते हैं।
  • इंडिया में एक नार्मल जॉब के बराबर पैसा(15 से 20000 ₹ तक) केवल आधे एक महीने की मेहनत से।

अपने आर्टिकल के लिए आसान keyword कैसे ढूंढें

तो दोस्तों यह था micro niche blog बनाने का तरीका और इससे पैसे कमाने का तरीका। उम्मीद है आपको समझ मे आ गया होगा कि micro niche blog क्या है? Micro niche Blog कैसे बनाये और Micro Niche Blog से पैसे कैसे कमाये?

Leave a Comment