कैसे check करें कोई Domain Name Available है या नही

कोई domain Name Available है या नही ये check करना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है। मान लीजिए आपने एक blog बनाने के बारे में सोचा और उसका नाम सोच लिया फिर उसी नाम का domain name लेना चाहा। लेकिन ज़रूरी नही उस नाम का domain name मिल जाये।

इस तरीके से जानिए कि आपका domain Name Available है या नही

आप कोई भी एक ऐसी website में जाइये जहाँ से domain खरीदा जाता है। यदि आपको कोई ऐसी website नही पता तो आप नीचे दी हुई लिंक में जाकर उन वेबसाईटों के बारे में जान सकते हैं।

आप इनमे से किसी भी एक website में जाकर उसके domain खरीदने के search बार मे जाकर जब अपना domain name डालेंगे। तो वो particular website आपको ख़ुद बताएगी कि उस नाम का कौन सा domain उपलब्ध है डॉट कॉम या डॉट in या डॉट net या सभी या इनमें से कुछ।

ये भी पढ़ें -  Quantum Supremacy in Hindi पूरी जानकारी

इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका सोचा गया domain name मौजूद है या नही। अब आप इसी में बार-बार सर्च करके 8-10 domain name डालिये,यदि आपकी किस्मत अच्छी हुई तो 8-10 में कोई तो मिलेगा आपकी पसन्द का।

जब domain name मिल जाये तो फिर उसे खरीद लीजिये और फिर hosting खरीदने का सोचिए। और अगर आपको सस्ती होस्टिंग चाहिए तो हमारी ये पोस्ट पढ़िए जिसकी लिंक नीचे दी गयी है।

Final words-

दोस्तों आपको आ गया होगा कि कोई domain name उपलब्ध है या नही ये कैसे जानते हैं। वैसे तो ये काफी easy था फिर भी मेरे बहुत से नए भाई बहन सखा सखियाँ ये नही जानते होंगे। मेरी ये पोस्ट उन सबके लिये है। यदि आपके पास कोई सुझाव हो तो comment के जरिये हमें बताएं,आपका स्वागत है।

Leave a Comment