Digital India Essay in Hindi- डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India in Hindi)

Digital India Essay, Digital India Essay in Hindi, Essay on Digital India in Hindi – बदलते भारत को आप सभी देख रहे होंगे। इस बदलते डिजिटल इंडिया पर हम आपके लिए निबंध लेकर आये हैं। आप इस डिजिटल इंडिया पर निबंध को कहीं भी लिख सकते हैं।

Digital India Essay, Digital India Essay in Hindi, Essay on Digital India in Hindi,डिजिटल इंडिया पर निबंध, डिजिटल इंडिया इन हिंदी
Digital India Essay, Digital India Essay in Hindi, Essay on Digital India in Hindi,डिजिटल इंडिया पर निबंध, डिजिटल इंडिया इन हिंदी

Digital India Essay in Hindi || Essay On Digital India in Hindi

डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India in Hindi)

प्रस्तावना ( Digital India Essay in Hindi)

डिजिटल इंडिया भारत सरकार की एक जबरदस्त पहल है। जिसमें भारत की सभी सुविधाओं तथा श्रमिकों को ऑनलाइन ले जाना भारत सरकार का मकसद है। ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध करवाने से लोगों को आसानी होगी और हर प्रकार की सुविधाएं लोगों के एकदम करीब होगी लोग हर सुविधा का आनंद अपने घर बैठे उठा सकते हैं इसीलिए भारत सरकार द्वारा इस पहल का गठन किया गया।

डिजिटल इंडिया की शुरुआत 1 जुलाई 2015 से हुई थी उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए इस कदम को विश्व भर में पसंद किया गया और विश्व के कई देशों ने भारत का इस अभियान को लेकर सपोर्ट भी किया गया।

डिजिटल इंडिया (Essay on Digital India in Hindi)

डिजिटल इंडिया की शुरुआत जब से हुई है तब से कागजी कार्रवाई की बजाय ऑनलाइन शुरुआत का आगाज हो चुका है। आज के तारीख में 50 फ़ीसदी काम ऑनलाइन लोग खुद घर बैठे कर रहे हैं।

इसके अलावा मिशन चल रहा है इस डिजिटल मिशन की शुरुआत की सभी को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए केंद्र सरकार ने आधार योजना भी लागू की थी। और अब सिर्फ आधार नंबर से आपके सभी कनेक्शन चाहे वह बैंक अकाउंट हो चाहे गैस अकाउंट चाहे पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सभी जगहों पर आपका आधार लिंक हो चुका है। जिससे भारत सरकार आप पर अच्छी तरह से नजर भी रख सकती है। और आपको बेहतर सुविधा भी प्रदान करवा सकती हैं। (Essay On Digital India in Hindi )

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं को डिजिटल रूप में नागरिकों तक पहुँचाना एवं कम से कम कागजी कार्यवाही को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम द्वारा ग्रामीण इलाकों को भी तेज गति की इन्टरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें -  गणतंत्र दिवस पर निबंध- 26 January Republic Day Essay in Hindi

Digital India Essay, Digital India Essay in Hindi, Essay on Digital India in Hindi,डिजिटल इंडिया पर निबंध, डिजिटल इंडिया इन हिंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की तीन प्रमुख बातें हैं-

1. सेवाओं को डीजल माध्यम से उपलब्ध करवाना (Digital India Essay in Hindi)

2. डिजिटल का ज्ञान बढ़ाना

3. डिजिटल ढांचा या इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना

डिजिटल इंडिया के माध्यम से लोगों पर नजर

इस कार्यक्रम के माध्यम से रूप बेहतरीन कथा बड़े प्लेटफार्म का निर्माण किया गया जिससे सेवाएं प्रदान हो सके। और उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस के साथ लाभ प्राप्त हो सके। इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा मॉनिटरिंग डिजिटल इंडिया एडवाइजरी ग्रुप बनवाया गया। जिससे ऑनलाइन चल रही हर हलचल पर केंद्र सरकार की नजर रह सकती है। इसकी अध्यक्षता दूरसंचार व आईटी मंत्रालय कर रहा है।

यह अंतर-मंत्रालयी पहल जिसमें सभी मंत्रालय एवं विभाग अपनी सेवायें सार्वजानिक स्वास्थ्य, शिक्षा एवं न्यायिक सेवाओं के लिए मुहैया करा रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में यह कार्यक्रम सार्वजानिक निजी भागीदारी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम के तहत नैशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर को भी रिस्ट्रक्चर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में तेजी लाने से प्राइवेसी, डाटा प्रोटेक्शन क़ानून, सार्वजनिक स्वतंत्रता, ई सर्विलेंस इत्यादि पर भी गौर किया जा रहा है। (Essay on Digital India in Hindi)

Digital India Essay, Digital India Essay in Hindi, Essay on Digital India in Hindi,डिजिटल इंडिया पर निबंध, डिजिटल इंडिया इन हिंदी
Image Credit- millenniumpost.in

डिजिटल इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना का बहुत बड़ा मकसद था। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत देश को एक ऑनलाइन स्तर पर ले जाने के लिए इस योजना को शुरू किया था। और आज इसका 50% काम पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय स्तर पर गवर्नमेंट के सारे सेक्टर को ऑनलाइन ले जाने का बढ़ावा देना चाहते थे। और आज यह सेक्टर ज्यादातर ऑनलाइन हो चुके हैं डिजिटल सशक्तिकरण प्रदान करते हुए एक नॉलेज इकोनॉमी में परिवर्तित करना चाहते हैं। (Digital India Essay in Hindi, डिजिटल इंडिया पर निबंध)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कई स्वरूपों को ऑनलाइन ले जाने के लिए कुछ मिशन की पहल की थी- (Essay on Digital India in Hindi,Digital India Essay in Hindi)

  1. Digi locker  
  2. My Govt.in
  3. Swachh Bharat Mission Mobile Application
  4. E Hospital Reservation System
  5. National Scholarship Portal
  6. Digital India Platform
  7. Bharat Net
  8. BSNL Next generation Network
  9. Wi-Fi or Hotspot
  10. BPO Policy
  11. Electronics Development Fund Policy
  12. National Sector of Flexible Electronics
  13. Center of Excellence of Internet Things

Digital India Essay, Digital India Essay in Hindi, Essay on Digital India in Hindi,डिजिटल इंडिया पर निबंध, डिजिटल इंडिया इन हिंदी

ये भी पढ़ें -  रवीश कुमार की जीवनी|【Best】Ravish kumar biography in hindi|

डिजिटल योजना के लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई इस योजना के कुछ लक्ष्य थे। डिजिटल इंडिया के कई लक्ष्य थे। जिसे डिजिटल इंडिया प्रयोजना आज भी पूरा कर रही है। और कुछ योजनाएं पूरी हो चुकी है जो निम्न है।

1.ब्रॉडबैंड हाईवे:-

इस योजना के अंतर्गत भारत के अधिकतर गांवों को बड़ी हाईवे से जोड़ना है। जिस पर आज काम चल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत अमृतसर से लेकर कांडला पोर्ट तक भारत माला का निर्माण हो रहा है, जिसमें हजारों गांव इस योजना से लाभान्वित होंगे। और इस भारत माला जैसी हाईवे पर चलने का मौका मिलेगा।

2.सर्वभौमिक मोबाइल कनेक्टिविटी: –

इस योजना के तहत मोबाइल कनेक्टिविटी को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया गया है। डिजिटल इंडिया आने के पश्चात मोबाइल डेवलपमेंट में बढ़ोतरी हुई है। तथा मोबाइल कनेक्टिविटी टेलीकॉम कनेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई है इसके साथ ही इंटरनेट एक्सेस बहुत ज्यादा यूज किया जा रहा है।

3.पब्लिक इन्टरनेट एक्सेस प्रोग्राम:

पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम के लिए कई गवर्नमेंट दस्तक पर वाई फाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। ताकि लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर सके और अपने आप को डिजिटल माध्यम में ले जा सके।

4.ई- गवर्नेंस – प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकार में सुधार:

गवर्नमेंट की इस परियोजना के तहत सभी गवर्नमेंट दफ्तर जैसे स्कूल पुलिस स्टेशन जेल या अन्य कोई गवर्नमेंट दफ्तर जिनकी स्थिति कार्य ऑनलाइन माध्यम से हो और सभी गवर्नमेंट लबत्रों को ऑनलाइन ले जाना इस परियोजना  का मकसद है।

5.ई-क्रांति सेवाओं की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी: 

क्रांति सेवाओं की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी के तहत ऑनलाइन शॉपिंग सुविधाएं उपलब्ध हुई है। और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी इंटरनेट के माध्यम से संभव हो पाई है।

ये भी पढ़ें -  Short Essay on Pigeon in Hindi | कबूतर पर निबंध

6. माय गवर्नमेंट डॉट इन के माध्यम से सभी के लिए जानकारी: 

माय गवर्नमेंट डॉट इन के माध्यम से गवर्नमेंट द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को भारतवर्ष के सभी लोगों के पास पहुंचाना एक बड़ा मकसद था।जिस पर काफी काम हुआ है और चल भी रहा है।

Digital India Essay, Digital India Essay in Hindi, Essay on Digital India in Hindi,डिजिटल इंडिया पर निबंध, डिजिटल इंडिया इन हिंदी

डिजिटल इंडिया मिशन की उपलब्धियां    

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस मिशन से भारतीय गवर्नमेंट को बहुत सारी उपलब्धियां भी हासिल हुई है। और अभी भी यह मिशन चल रहा है डिजिटल इंडिया मिशन से जुड़ने में विश्व की कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपना उत्साह दिखाया है।तथा भारत इस समय विश्व के सबसे बड़े बाजारों में से एक बन चुका है। संपूर्ण भारत को इंटरनेट एवं मोबाइल से जोड़ने का मिशन बहुत कंपनियों को व्यापार बढ़ाने में मदद की है। जिससे भारत की इकोनॉमी काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है।

इसके अलावा भारतीय रेलवे को ऑनलाइन ले जाना भी डिजिटल इंडिया के माध्यम से ही संभव हो पाया है। भारत में कई काम डिजिटल इंडिया की पेशकश से संपन्न हुए हैं और पूर्ण भी हुए हैं।इसके साथ ही डिजिटल इंडिया के बाद मोबाइल टेक्नोलॉजी में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला है

ये भी पढ़ें-

तो दोस्तों यह था Digital India Essay, Digital India Essay in Hindi, Essay on Digital India in Hindi,डिजिटल इंडिया पर निबंध, डिजिटल इंडिया इन हिंदी आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा।

Tags- Digital India Essay, Digital India Essay in Hindi, Essay on Digital India in Hindi,डिजिटल इंडिया पर निबंध, डिजिटल इंडिया इन हिंदी

Leave a Comment