बाल विकास

बाल विकास शब्द जिसे कि English में  Child Development भी कहते हैं।

यह दो शब्दों से मिलकर बना है –“बाल” और “विकास”। बाल से तातपर्य बालक से है। और विकास से तात्पर्य उसका शारीरिक,मानसिक,सामाजिक आदि विकास से है। अर्थात बालक में होने वाला विकास ही “बाल विकास’ है।

बाल विकास विषय में बालक के गर्भावस्था से लेकर. प्रौढ़ावस्था तक के समस्त विकास का अध्ययन किया जाता है।