बुद्धि का अर्थ, परिभाषा, प्रकार, बुद्धि परीक्षण, बुद्धि के सिद्धांत, विशेषताएँ

बुद्धि का अर्थ एवं परिभाषा, बुद्धि के प्रकार, बुद्धि परीक्षण, बुद्धि परीक्षण के प्रकार, बुद्धि के सिद्धांत, बुद्धि लब्धि बुद्धि की विशेषताएं,- दोस्तों बुद्धि एक ऐसी योग्यता है जो हर इंसान में होनी चाहिए। या यूँ कहें यह हर इंसान में होती है। बुद्धि की वजह से ही इंसान बड़ी से बड़ी जटिल परिस्थितियों से बाहर आ जाता है। और बुद्धि की वजह से ही व्यक्ति का व्यवहारिक जीवन कुशल बनता है।

आज HMJ में आप पााएंगे-

  • बुद्धि ,बुद्धि की विशेषताएं ,
  • बुद्धि के सिद्धांत ,
  • बुद्धि के प्रकार,
  • बुद्धि लब्धि ,
  • बुद्धि लब्धि का वर्गीकरण,
  • बुद्धि परीक्षण,
  • बुद्धि परीक्षण का इतिहास,
  • बुद्धि परीक्षण के प्रकार ,
  • आर्मी अल्फा परीक्षण ,
  • आर्मी बीटा परीक्षण,
  • बिने साइमन बुद्धि परीक्षण,
  • concept of intelligence,definition of intelligence psychology in hindi,
  • theories of intelligence in psychology,
  • buddhi parikshan , buddhi ke pramukh sidhant kaun hain
बुद्धि ,बुद्धि की विशेषताएं ,बुद्धि के सिद्धांत ,बुद्धि के प्रकार, बुद्धि लब्धि ,बुद्धि लब्धि का वर्गीकरण, बुद्धि परीक्षण, बुद्धि परीक्षण का इतिहास, बुद्धि परीक्षण के प्रकार ,आर्मी अल्फा परीक्षण ,आर्मी बीटा परीक्षण, बिने साइमन बुद्धि परीक्षण, the intelligence and concept of intelligence,definition of intelligence psychology in hindi,theories of intelligence in psychology, buddhi parikshan , buddhi ke pramukh sidhant kaun hain
बुद्धि ,बुद्धि की विशेषताएं ,बुद्धि के सिद्धांत ,बुद्धि के प्रकार, बुद्धि लब्धि ,बुद्धि लब्धि का वर्गीकरण, बुद्धि परीक्षण, बुद्धि परीक्षण का इतिहास, बुद्धि परीक्षण के प्रकार ,आर्मी अल्फा परीक्षण ,आर्मी बीटा परीक्षण, बिने साइमन बुद्धि परीक्षण, the intelligence and concept of intelligence,definition of intelligence psychology in hindi,theories of intelligence in psychology, buddhi parikshan , buddhi ke pramukh sidhant kaun hain

बुद्धि का अर्थ और परिभाषा

बुद्धि का अर्थ– बुद्धि को अंग्रेजी में इंटेलिजेंस कहते हैं। बुद्धि मानव का सबसे बड़ा अस्त्र है। बालक की मानसिक योग्यता में बुद्धि का प्रभाव पड़ता है।

वुडवर्थ के अनुसार बुद्धि की परिभाषा

“बुद्धि कार्य करने की एक विधि है।”

वुडरो के अनुसार बुद्धि की परिभाषा

“बुद्धि ज्ञानार्जन की क्षमता है।”

बुद्धि का अर्थ,बुद्धि की परिभाषा, Buddhi Ki Paribhasha, Buddhi ka Arth

बकिंघम के अनुसार बुद्धि की परिभाषा

“सीखने की शक्ति ही बुद्धि है।”

गॉल्टन के अनुसार बुद्धि की परिभाषा

“बुद्धि पहचानने और सीखने की शक्ति है।”

बीने या बिने के अनुसार बुद्धि की परिभाषा

“बुद्धि चार शब्दों में निहित है। – ज्ञान, अविष्कार, निर्देश, आलोचना।”

बुद्धि का अर्थ,बुद्धि की परिभाषा, Buddhi Ki Paribhasha, Buddhi ka Arth

रायबर्न के अनुसार बुद्धि की परिभाषा

“बुद्धि वह शक्ति है जो हमको समस्याओं का समाधान खोजने तथा लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक है।”

प्रिंटर के अनुसार बुद्धि की परिभाषा

“बुद्धि का विकास जन्म से लेकर किशोरावस्था तक होता है।”

क्रूज़ के अनुसार बुद्धि की परिभाषा

“बुद्धि नई तथा भिन्न परिस्थितियों में समुचित रूप से समायोजन करने की योग्यता है।”


बुद्धि ,बुद्धि की विशेषताएं ,बुद्धि के सिद्धांत ,बुद्धि के प्रकार, बुद्धि लब्धि ,बुद्धि लब्धि का वर्गीकरण, बुद्धि परीक्षण, बुद्धि परीक्षण का इतिहास, बुद्धि परीक्षण के प्रकार ,आर्मी अल्फा परीक्षण ,आर्मी बीटा परीक्षण, बिने साइमन बुद्धि परीक्षण, the intelligence and concept of intelligence,definition of intelligence psychology in hindi,theories of intelligence in psychology, buddhi parikshan , buddhi ke pramukh sidhant kaun hain


बुद्धि के प्रकार – Types Of Intelligence in Hindi

बुद्धि के प्रकार || Buddhi ke Prakar

अलग-अलग मनोवैज्ञानिक ने बुद्धि के प्रकार अपने हिसाब से बताये हैं। उनमें से मुख्य वाला बुद्धि का प्रकार यह है। –

  • मूर्त बुद्धि
  • अमूर्त बुद्धि
  • सामाजिक बुद्धि

मूर्त बुद्धि

बहुत से मनोवैज्ञानिक ने इसे यांत्रिक या गामक बुद्धि भी कहा है। ऐसी बुद्धि बालकों में शुरू से ही दिखने लगती है। बालक घड़ी, साइकिल आदि बनाने की कोशिश करता है। ऐसी बुद्धि वाले लोग आगे चलकर कुशल कारीगर, मिस्त्री और इंजीनियर बनते हैं।

ये भी पढ़ें -  विभिन्न शिक्षाशास्त्रियों के अनुसार "वातावरण" की परिभाषा

अमूर्त बुद्धि

ऐसी बुद्धि वाले बालक वस्तुओं के सामने न होते हुए भी उनके बारे में काफी कुछ बता सकते हैं। और कह सकते हैं। ऐसी बुद्धि वाले बालक वकील, डॉक्टर, चित्रकार, गीतकार,कवि,लेखक आदि बनते हैं।

सामाजिक बुद्धि

सामाजिक बुद्धि व्यक्ति को समाज मे रहने के अनुकूल बनाती है। इस बुद्धि का प्रयोग लोग समाज मे रह रहे व्यक्तियों आदि की भलाई में करते हैं। इसमें नेता, समाज सुधारक आदि आते हैं।

शिक्षक में तीनों प्रकार की बुद्धि होती है।

बुद्धि की विशेषताएँ

1- बुद्धि सीखने की क्षमता है।

2- बुद्धि अतीत के अनुभवों का लाभ उठाने की योग्यता है।

3- बुद्धि अमूर्त चिंतन है, बुद्धि के द्वारा जो प्रत्यक्ष नही है उसके बारे में चिंतन कर सकते हैं।

4- बुद्धि विभिन्न योग्यताओं का समूह है।

5- बुद्धि द्वारा अर्जित ज्ञान नवीन परिस्थितियों में प्रयोग किया जा सकता है।

6- लिंग भेद में कारण बुद्धि में भेद दिखाई नही पड़ता।

7- बुद्धि वह शक्ति है जिसके द्वारा व्यक्ति कठिनाइयों को दूर करके परिस्थितियों के अनुसार व्यवहार का संगठन करता है।

8- बुद्धि जन्मजात शक्ति है। यह वंशानुक्रम से प्राप्त होती है।

बुद्धि ,बुद्धि की विशेषताएं ,बुद्धि के सिद्धांत ,बुद्धि के प्रकार, बुद्धि लब्धि ,बुद्धि लब्धि का वर्गीकरण, बुद्धि परीक्षण, बुद्धि परीक्षण का इतिहास, बुद्धि परीक्षण के प्रकार ,आर्मी अल्फा परीक्षण ,आर्मी बीटा परीक्षण, बिने साइमन बुद्धि परीक्षण, the intelligence and concept of intelligence,definition of intelligence psychology in hindi,theories of intelligence in psychology, buddhi parikshan , buddhi ke pramukh sidhant kaun hain

बुद्धि के सिद्धांत

बुद्धि के सिद्धांतों में बुद्धि की प्रकृति तथा संरचना को क्रमबद्ध तरीके से स्पष्टीकरण किया जाता है। मनोवैज्ञानिकों ने कई विश्लेषणात्मक अध्ययन किया। और बुद्धि की जटिल प्रक्रिया को अच्छे ढंग से समझने के उद्देश्य से कुछ घटकों को ज्ञात किया।

मनोवैज्ञानिकों ने कई सिद्धांत दिए। जिनमे से कुछ प्रमुख निम्न है। –

  1. एक-खण्ड का सिद्धांत (Unifactor Theory)
  2. द्वि-खण्ड का सिद्धांत (Two- Factor Theory)
  3. त्रि- खण्ड का सिद्धांत (Three-Factor Theory)
  4. बहु-खण्ड का सिद्धांत (Multi- factor Theory)
  5. समूह तत्व का सिद्धांत (Group Factor Theory)
  6. मात्रा का सिद्धांत (Quantity Theory)

1- बुद्धि का एक-खण्ड या एक कारक का सिद्धांत

इस सिद्धांत के प्रतिपादक बिने, टर्मन एवं स्टर्न हैं। उन्होंने बुद्धि को एक अखंड एवं अविभाजित इकाई माना है। फिर बाद में योग्यताओं के कई परीक्षण हुए। जिससे सिद्धांत असत्य घोषित कर दिया गया।

2- बुद्धि का द्विखण्ड या द्विकारक का सिद्धांत

इस सिद्धांत के प्रतिपादक स्पियरमैन हैं। इनके अनुसार व्यक्ति में 2 प्रकार की बुद्धि होती हैं।-

  1. सामान्य बुद्धि (General Intelligence)
  2. विशिष्ट बुद्धि ( Specific Intelligence)

इसे G – S थ्योरी भी कहते हैं। स्पियरमैन ने सामान्य योग्यता को विशिष्ट से अधिक महत्वपूर्ण माना है। क्योंकि यह सभी व्यक्तियों में कम या ज़्यादा होती है। यह योग्यता व्यक्ति में जन्मजात होती है। विशिष्ट योग्यता का सम्बंध विशिष्ट कार्यों से होता है। यह अर्जित की जाती है।

ये भी पढ़ें -  बुद्धि परीक्षण और उसके प्रकार

3- बुद्धि का त्रिखण्ड या त्रिकारक का सिद्धांत

इस सिद्धांत का प्रतिपादन भी स्पियरमैन ने किया था। द्विखण्ड सिद्धान्त के बाद इन्होंने बुद्धि का एक और खण्ड बताया। जिसको सामूहिक खण्ड नाम दे दिया। इस खंड में ऐसी योग्यताएं थीं जो सामान्य से श्रेष्ठ और विशिष्ट से निम्न थीं।

4- बुद्धि के बहु-खण्ड या या बहुकारक का सिद्धांत

इस सिद्धांत का प्रतिपादन थार्नडाइक ने किया था। इन्होंने बुद्धि को कई खण्डों में विभाजित बताया।

लोग बहु खण्ड / बहुकारक और समूह कारक में कंफ्यूज़ हो जाते हैं। समूहकारक निम्न है।-

5- समूहकारक सिद्धांत

इस सिद्धांत का प्रतिपादन कैली एवं थर्स्टन ने किया। कैली ने बुद्धि को 9 खण्डों में और थर्स्टन में इसे 7 खण्डो के समूह में विभाजित किया। कैली द्वारा बताए 9 खण्ड इस प्रकार है। –

  1. सामाजिक योग्यता
  2. वाचिक योग्यता
  3. सांख्यिक योग्यता
  4. गामक योग्यता
  5. शारिरिक योग्यता
  6. यांत्रिक योग्यता
  7. संगीतात्मक योग्यता
  8. रुचि
  9. स्थान सम्बन्धी विचार योग्यता

6- मात्रा का सिद्धांत

इस सिद्धांत का प्रतिपादन थार्नडाइक ने किया था। उनका मत था कि मस्तिष्क का गुण स्नायु तंतुतों की मात्रा पर निर्भर करता है। मतलब की बुद्धि उतनी ही ज़्यादा अच्छी होगी जितने अधिक मस्तिष्क और स्नायुमण्डल के सम्बंध होंगे। क्योंकि मानसिक क्रियाओं का आधार यही सम्बन्ध है।

बुद्धि ,बुद्धि की विशेषताएं ,बुद्धि के सिद्धांत ,बुद्धि के प्रकार, बुद्धि लब्धि ,बुद्धि लब्धि का वर्गीकरण, बुद्धि परीक्षण, बुद्धि परीक्षण का इतिहास, बुद्धि परीक्षण के प्रकार ,आर्मी अल्फा परीक्षण ,आर्मी बीटा परीक्षण, बिने साइमन बुद्धि परीक्षण, the intelligence and concept of intelligence,definition of intelligence psychology in hindi,theories of intelligence in psychology, buddhi parikshan , buddhi ke pramukh sidhant kaun hain

बुद्धि के प्रमुख सिद्धांत और उनके प्रतिपादक

बुद्धि के प्रमुख सिद्धांत और प्रतिपादक इस प्रकर हैं। –

बुद्धि के सिंद्धान्तप्रतिपादक
एक कारक सिद्धांतबिने, टरमैन, स्टर्न
द्विकारक सिद्धांतस्पीयर मैन
त्रिकारक सिद्धांतस्पीयर मैन
बहु तत्व सिद्धांतथार्नडाइक
बहु मानसिक योग्यता का सिद्धांतथार्नडाइक
6 या 7 कारक का सिद्धांतथर्स्टन
वर्ग घटक या संघ सत्तात्मक सिद्धांतथॉमसन
क्रमिक महत्त्व का सिद्धांतवर्ट वर्नन
बुद्धि की संरचना सिद्धांतगिल्फोर्ड
तरल/ठोस बुद्धि सिद्धांतकैटल
पदानुक्रमिक सिद्धांतफिलिप बर्नन
त्रितन्त्र सिद्धांतराबर्ट स्टैन वर्ग
बुद्धि का पास मॉडलजे.पी दास
संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांतजीन पियाजे
G.S कारक एक सिंद्धान्तस्पीयर मैन
G. S फैक्टर के प्रतिपादकस्पीयर मैन

बुद्धि लब्धि(IQ)

सर्वप्रथम 1879 में विलयम वुन्ट ने जर्मनी के लिपजिंग नगर में बुद्धि का मापन किया।

बुद्धि को मापने के लिए बुद्धिलब्धि के सूत्र का अविष्कार टर्मन ने किया। जो कि इस प्रकार है-

बुद्धि लब्धि सूत्र
बुद्धि लब्धि सूत्र

आइये अब इस सारणी द्वारा बुद्धि लब्धि समझते हैं।

बुद्धि लब्धिप्रतिशतताबुद्धि वर्ग
140 से ऊपर1%प्रतिभाशाली
120 से 1405%प्रखर/उत्कृष्ट
110 से 12014%श्रेष्ठ
90 से 11060%सामान्य/औसत
80 से 9014%मन्द बुद्धि
70 से 805%क्षीण बुद्धि
50 से 701%मूर्ख
25 से 501%मूढ़
0 से 251%जड़ बुद्धि

बुद्धि परीक्षण एवं बुद्धि परीक्षण के प्रकार

बुद्धि परीक्षण-

बुद्धि का मापन करने के लिए बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया गया। और सबसे पहला बुद्धि परीक्षण बिने ने अपने सहयोगी साइमन के साथ मिलकर बनाया। इसे बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण की संज्ञा दी गयी। बाद में इसे कई देशों से मान्यता मिली।

ये भी पढ़ें -  शैशवावस्था की प्रमुख विशेषताएँ

1960 ई• में अमेरिका तथा यूरोप में बिने साइमन स्केल में सुधार किया गया। अमेरिका में टर्मन ने इसमे सुधार करके इस स्केल का नाम बिने स्टेनफोर्ड स्केल रख दिया।

उसके बाद मैरिल के साथ कुछ सुधार करके टर्मन मैरिल स्केल रख दिया।

भारत में मनोविज्ञानशाला इलाहाबाद ने भारतीय बालकों के लिए बिने साइमन परीक्षणों का संशोधन किया गया है भारत में डॉक्टर सोहनलाल ,डॉक्टर जलोटा ,डॉ .पंडित लज्जा शंकर तथा डॉक्टर भाटिया आदि ने विभिन्न बुद्धि परीक्षण तैयार किए हैं।

बुद्धि ,बुद्धि की विशेषताएं ,बुद्धि के सिद्धांत ,बुद्धि के प्रकार, बुद्धि लब्धि ,बुद्धि लब्धि का वर्गीकरण, बुद्धि परीक्षण, बुद्धि परीक्षण का इतिहास, बुद्धि परीक्षण के प्रकार ,आर्मी अल्फा परीक्षण ,आर्मी बीटा परीक्षण, बिने साइमन बुद्धि परीक्षण, the intelligence and concept of intelligence,definition of intelligence psychology in hindi,theories of intelligence in psychology, buddhi parikshan , buddhi ke pramukh sidhant kaun hain

बुद्धि परीक्षण के प्रकार

बुद्धि परीक्षण के अलग-अलग प्रकार हैं। प्रशासन की दृष्टि से बुद्धि परीक्षण के निम्न प्रकार हैं-

  • सामूहिक बुद्धि परीक्षण
  • वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण

बहुत से परीक्षण में भाषा की दिक्कत आ जाती है। ऐसे में प्रस्तुतिकरण की दृष्टि से बुद्धि परीक्षण के निम्न प्रकार हैं। –

  • शाब्दिक बुद्धि परीक्षण
  • अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण

ऊपर दिए गए दोनों वर्गों को मिलाकर बुद्धि परीक्षण के निम्न 4 प्रकार बनें । –

1- वैयक्तिक शाब्दिक बुद्धि परीक्षण

2- वैयक्तिक अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण

3- सामूहिक शाब्दिक बुद्धि परीक्षण

4- सामूहिक अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण

1- वैयक्तिक शाब्दिक बुद्धि परीक्षण

इसके अंतर्गत बिने साइमन बुद्धि परीक्षण और स्टेनफोर्ड बिने बुद्धि परीक्षण आते हैं।

2- वैयक्तिक अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण

इसमे अंतर्गत चित्रांकन पूर्ति, चित्रपूर्ति, पोटियस भूलभुलैया परीक्षण, वेशलर वैल्युब परीक्षण एवं कोहज ब्लॉक परीक्षण आते हैं।

3- सामूहिक शाब्दिक बुद्धि परीक्षण

इसके अंतर्गत आर्मी अल्फा परीक्षण एवं सेना सामान्य बुद्धि परीक्षण आते हैं।

4- सामूहिक अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण

इसके अंतर्गत आर्मी बीटा परीक्षण एवं शिकागो परीक्षण आते हैं।

भाटिया बैटरी परीक्षण भी बुद्धि परीक्षण से सम्बंधित है।

बुद्धि परीक्षण के प्रकार

इसे भी पढ़ें-

बुद्धि के प्रमुख सिद्धान्त एवं उनके प्रतिपादक

मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धान्त एवं उनके प्रतिपादक

वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत

UPTET NOTES

Tags- बुद्धि ,बुद्धि की विशेषताएं ,बुद्धि के सिद्धांत ,बुद्धि के प्रकार, बुद्धि लब्धि ,बुद्धि लब्धि का वर्गीकरण, बुद्धि परीक्षण, बुद्धि परीक्षण का इतिहास, बुद्धि परीक्षण के प्रकार ,आर्मी अल्फा परीक्षण ,आर्मी बीटा परीक्षण, बिने साइमन बुद्धि परीक्षण, the intelligence and concept of intelligence,definition of intelligence psychology in hindi,theories of intelligence in psychology, buddhi parikshan , buddhi ke pramukh sidhant kaun hain

Leave a Comment