भाषा एवं ध्वनि

भाषा

भाषा ही ऐसा माध्यम है जिसका प्रयोग करके मनुष्य अपने भावों विचारों को दूसरों के समक्ष प्रकट करता है, भाषा वाक्यों से बनती है..हम कह सकते हैं कि भाषा एक ध्वनि अवस्था ही है..

ध्वनि

ध्वनि  के अंतर्गत केवल व्यक्त ध्वनियाँ ही प्रतीत होती है..भाषा विज्ञान में ध्वनि का अर्थ केवल उन सभी ध्वनियों से है जिसका प्रयोग मानव बोलचाल में करता है,ध्वनि सुनने के द्वारा ग्रहण की जाती है..

इसे भी पढें  =>

  • ध्वनि के गुण
  • ध्वनि के प्रकार
  • ये भी पढ़ें -  Despacito Meaning in Hindi || डिस्पेसितो का हिंदी मतलब जाने

    Leave a Comment