Bank का Mobile Number बदलने के लिए Application in Hindi & English

Bank ka Mobile Number Change karne ke liye Application Hindi & English में हम आपको प्रोवाइड करा रहे हैं। आप इस application का use करके SBI, BOB, HDFC, Union Bank, ICICI या किसी भी बैंक का मोबाइल नम्बर बदल सकते हैं।

कभी-कभी हमारा पुराना मोबाइल नम्बर बन्द हो जाता है या फिर खो जाता है और किसी कारणवश हम उसको फिर से नही पा सकते। ऐसे में हमे सारे बैंक के मोबाइल नंबर change करना ज़रूरी हो जाता है।

और Bank Account se Mobile Number Change karne ke liye Application लिखना पड़ता है। हम आपको Bank Account से मोबाइल नम्बर बदलने के लिए एप्लीकेशन हिंदी और English में दे रहे हैं। आप इसका प्रयोग करके अपने बैंक का मोबाइल नम्बर बदलवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें -  फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में - Fee Concession Application in Hindi

Bank ka Mobile Number बदलने के लिए Application in Hindi

Bank account se Mobile Number Badlne ke liye Application Hindi and English

अपने Bank Account का Mobile Number बदलने का एप्लीकेशन इस प्रकार लिखिये।

सेवा में,

खाता प्रबंधक,

शाखा का नाम, पता

विषय – बैंक एकाउंट से मोबाइल नम्बर बदलवाने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे बैंक एकाउंट जिसका खाता नम्बर ———- है, का मोबाइल नम्बर बदल गया है। मैं चाहता कि मेरा नया मोबाइल नम्बर जो कि ……….. है, आप अपडेट कर दें।

महान दया होगी।

धन्यवाद!

पुराना मोबाइल नम्बर – ………..

नया मोबाइल नम्बर – …………..

खाताधारक का नाम – …….

खाता संख्या – …………..

पता- ………………

ये भी पढ़ें -  आवश्यक कार्य हेतु प्रार्थना पत्र - Application For Leave in Hindi

हस्ताक्षर – …………..

दिनाँक – ……..

Bank Account se Mobile Number Change Karne ke liye Application in English

This is the Application for Changing Mobile Number from Bank account.

To,

Branch Manager,

Branch name with Address

Subject – Application For Changing Old Mobile Number From Bank Account

Respected Sir,

I beg to say that My Bank Account is in this Branch. Which Account Number is ……..And I lost my old Contact Number. So I want to Update/Change my Mobile Number into My Bank Account. I Hope You’ll Change My Contact number As soon As Possible.

Thank You sir!

Old Mobile No. – ………..

New Mobile No. ……….

ये भी पढ़ें -  आवश्यक कार्य हेतु प्रार्थना पत्र - Application For Leave in Hindi

Account Holder Name- ……….

Account Number- ……….

Account Holder Address- …….

Sign- …………..

Date- …..

Bank Account se Mobile Number Badlne Ke liye Application Hindi and English

ऊपर आपको अपने बैंक एकाउंट से मोबाइल नम्बर बदलने के लिए हिंदी और english में application प्रोवाइड कर दिया गया है। आप इसका use करके अपने बैंक एकाउंट से अपना मोबाइल नम्बर जब चाहें बदलवा सकते हैं।

Leave a Comment