अभी हाल ही में अक्षय कुमार ( Akshay kumar ) की फ़िल्म केसरी ( kesari ) का trailer रिलीज़ हो चुका है और यह काफी वायरल हो चुका हैं । #KesariTrailer के memes हर जगह वायरल हो रहे हैं। aaj hmj aapko trailer aur memes dikhayega..
Kesari Trailer Memes Viral होने की वजह
kesari Trailer memes वायरल होने का कारण इसका बैक ग्राउंड म्यूजिक और इस फ़िल्म का एक्शन हैं । फ़िल्म के डायलॉग काफी अच्छे है। फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुवात ही अक्षय कुमार के डायलॉग के साथ चालू होती हैं । ट्विटर में #KesariTrailer काफी छाया रहा और केसरी ट्रेलर से memes बनना शुरु हो गए।
ट्विटर में #KesariTrailer से कुछ memes देखिये
Powerful dialogue from #KesariTrailer pic.twitter.com/hL4h5Af5AM
— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) February 21, 2019
Kesari Film के memes के बाद Kesari Film Trailer की ख़ास बातें
फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुवात ही अक्षय कुमार के डायलॉग के साथ चालू होती हैं । फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं । फ़िल्म को लोगो के पसंदीदा त्योहार होली में लाने की तैयारी हैं …यह फ़िल्म 21 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी
केसरी फ़िल्म ( kesari film ) की कहानी क्या हैं ?
केसरी फ़िल्म सारागढ़ी के युद्ध से संबंधित हैं । जिसमे 21 सिख योद्धा ने 10000 अफगानों के साथ लोहा लिया था । उनका साहस देखने लायक था । यह फ़िल्म हवलदार ईश्वर सिंह की कहानी हैं । जिसका किरदार अक्षय कुमार (Akshay kumar ) ने निभाया हैं और उनका साथ परिणीति चोपड़ा ने दिया हैं।
केसरी फ़िल्म का ट्रेलर कैसा है?
केसरी फ़िल्म का ट्रेलर लगभग 3 मिनट का है ।इस फ़िल्म का एक्शन और बैक ग्राउंड म्यूजिक काफी अच्छा है । फ़िल्म को अनुराग सिंह ने निर्देशित किया हैं । फ़िल्म 21 मार्च 2019 को रिलीज होगी ।
Kesari Trailer की अपार सफलता के बाद #KesariTrailerWinningHearts भी काफी ट्रेंड हुआ..
After watching trailer i can say super Hit is On the Way. Akshay Kumar is Bringing us Back to Back Amazing Movies And Superb Roles. 👍👍👍 #KesariTrailerWinningHearts https://t.co/jP0imin3mE pic.twitter.com/DqqWVdKIhP
— Ram (@RamCPOfficial) February 21, 2019
अगर आप kesari film का trailer देखना चाहते हैं तो यहीं देख सकते हैं, ये रहा ट्रेलर
#KesariTrailer #KesariTrailerWinningHearts Kesari Trailer memes