10 दिसम्बर मानवाधिकार दिवस 2019 पर विशेष

10 दिसम्बर मानवाधिकार दिवस 2019 पर विशेष – दोस्तों मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर को पूरे विश्व मे मनाया जाता है। मानवाधिकार दिवस संयुक्त राज्य महासभा द्वारा 1948 में लाया गया जिसे 1950 से मनाने हेतु घोषित कर दिया गया।

 मानवाधिकार दिवस 2019, मानवाधिकार दिवस, मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?, मानवधिकार दिवस क्यों मनाया जाता है? , भारतीय परिप्रेक्ष्य में मानवाधिकार दिवस, Human Rights day in Hindi, Human Rights day 2019 in hindi. भारत में मानवाधिकार दिवस कब कब मनाया जाता है?, Vishvamanava divas,  Antarrashtriya manavadhikar divas kab manaya jata hai?, Vishva manvi divas, National Manvadhikar divas,
मानवाधिकार दिवस 2019, मानवाधिकार दिवस, मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?, मानवधिकार दिवस क्यों मनाया जाता है? , भारतीय परिप्रेक्ष्य में मानवाधिकार दिवस, Human Rights day in Hindi, Human Rights day 2019 in hindi. भारत में मानवाधिकार दिवस कब कब मनाया जाता है?, Vishvamanava divas, Antarrashtriya manavadhikar divas kab manaya jata hai?, Vishva manvi divas, National Manvadhikar divas,

भारतीय परिप्रेक्ष्य में मानवाधिकार दिवस

भारत में मानवाधिकार का उल्लंघन आम बात है। यहाँ बहुत लंबे समय बाद 23 सितम्बर 1993 को मानवाधिकार आया और 12 अक्टूबर 1993 को मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया।

यहाँ मानवाधिकार के नाम पर गलत कार्य करने वाले को बचा लिया जाता और अक्सर मानवाधिकार को लात मारते हुए लोग भी दिखते हैं। कुल मिलाकर हमारे देश भारत मे लोगों ने मानवाधिकार की ऐसी तैसी करने में कोई कसर नही छोड़ी है।

मानवाधिकार दिवस 2019, मानवाधिकार दिवस, मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?, मानवधिकार दिवस क्यों मनाया जाता है? , भारतीय परिप्रेक्ष्य में मानवाधिकार दिवस, Human Rights day in Hindi, Human Rights day 2019 in hindi. भारत में मानवाधिकार दिवस कब कब मनाया जाता है?, Vishvamanava divas, Antarrashtriya manavadhikar divas kab manaya jata hai?, Vishva manvi divas, National Manvadhikar divas,

मानवाधिकार क्या है? इस दिवस को क्यों मनाते हैं?

मानवाधिकार को बचाये रखने और उसे याद दिलाते रहने हेतु विश्व भर में इस मानवाधिकार दिवस को मनाया जाता है।

मानवाधिकार विस्तार से आपको समझाने में वक़्त लगेगा। आइये इस व्यंग्य के माध्यम से जानते हैं कि आखिर क्या है मानवाधिकार?

कल रात 12 बजे के बाद किसी के कदमों की आहट सुनाई दी। डर सा लगा। फिर हिम्मत करके देखने गया तो कोई चला जा रहा था दूर।

मैंने पूछा कौन? उसने कहा -“मानवाधिकार“।

मैने कहा आओ चाय पिया जाए अभी तो मैं जग ही रहा हूँ। PUBG में एक आध क्विक मैच और टीडीएम भी खेल लो साथ मे लगे हाथ। बताओ आईडी क्या है?

बोला मैं मानवाधिकार हूँ PUBG जैसे हिंसक खेल की बातें मुझसे न ही करो। और मुझे जाने दो।

मैने फिर कहा अच्छा चले जाओ पर जाओगे कहाँ? किसके पास? बोला जो मुझे जानता होगा। जो मेरे लिए खड़ा होगा।

मैंने कहा अच्छा लास्ट बार एक बात और सुन लो तुम्हे जानता ही कौन है? और तुम्हारे लिए कोई क्यों खड़ा होगा? अच्छा बताओ तुम्हे कैसे जानें?

उसने कहा संविधान के अनुच्छेद 14,15,16,17,19,20,21,23,24,39,43,45 पढ़ लो काफी हद तक मुझे जान जाओगे। फिलहाल चलने दो नही मानवाधिकार वाले पकड़ के रख लेंगे मुझे अपनी लैब में और कर डालेंगे ढेर सारे प्रयोग।

और वो उछलता कूदता भाग गया।

इधर मोबाइल से आवाज़ आयी You were knocked out by Manvadhikar.

मानवाधिकार में कौन कौन से अधिकार आते हैं?

मानव अधिकार कुल 5 श्रेणियों में विभाजित किये गए हैं –

  1. मूल (fundamental)
  2. आधारभूत (Basic)
  3. अंतरनिहित (Inherent)
  4. प्राकृतिक (Natural)
  5. जन्मसिद्ध अधिकार (Birth Rights)

भारतीय नागरिकों को निम्नलिखित मूल अधिकार प्राप्त हैं-

  1. समता या समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18)
  2. स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19 से 22)
  3. शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23 से 24)
  4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25 से 28)
  5. संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार (अनुच्छेद 29 से 30)
  6. संवैधानिक उपचारों का अधिकार (अनुच्छेद 32)

मानवाधिकार दिवस और मानवाधिकार को जानने हेतु इतना ही पर्याप्त था। यदि फिर भी आपके मन मे कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके ज़रूर पूछिये।

Tag- मानवाधिकार दिवस 2019, मानवाधिकार दिवस, मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?, मानवधिकार दिवस क्यों मनाया जाता है? , भारतीय परिप्रेक्ष्य में मानवाधिकार दिवस, Human Rights day in Hindi, Human Rights day 2019 in hindi. भारत में मानवाधिकार दिवस कब कब मनाया जाता है?, Vishvamanava divas, Antarrashtriya manavadhikar divas kab manaya jata hai?, Vishva manvi divas, National Manvadhikar divas,.

Leave a Comment