बाल विकास या बाल मनोविज्ञान या सीटेट uptet हेतु बाल विकास और शिक्षाशास्त्र जब हम पढ़ते हैं तो कुछ मुख्य परिभाषाएं भी याद रखना पड़ता है। तो आज हम आपके लिए वातावरण की कुछ परिभाषाएं लाये हैं जो परीक्षा में अक्सर पूछ ली जाती हैं।
Table of Contents
show
विभिन्न शिक्षाशास्त्रियों के अनुसार वातावरण की परिभाषा
वुडवर्थ के अनुसार-
“वातावरण में वे समस्त बाह्य तत्व आ जाते हैं जिन्होंने जीवन प्रारम्भ करने के समय से व्यक्ति को प्रभावित किया है।”
वुडवर्थ के अनुसार वातावरण की परिभाषा
रॉस (Ross) के अनुसार-
“वातावरण वह बाहरी शक्ति है जो हमे प्रभावित करती है।”
रॉस के अनुसार वातावरण की परिभाषा
Anastasi एनास्टसी के अनुसार-
“वातावरण हर वस्तु है जो व्यक्ति के जीन्स के अतिरिक्त प्रत्येक वस्तु को प्रभावित करती है।”
एनास्टसी के अनुसार वातावरण की परिभाषा
Final words-
तो दोस्तों ये थी कुछ मुख्य परिभाषाएं जो अक्सर CTET UPTET KVS DSSSB आदि Exams में आती रहती हैं।
ये भी पढ़ें-